शनिवार, 2 अक्टूबर 2010

आपकी गलती यह नहीं थी कि,
आपने हम पर पत्थर फेंके
आपकी ग़लती यह थी की,
यह पत्थर हमारे घर की दीवारों से लिए गये थे

आपकी गलती यह नहीं थी कि,
आपने हमारे घरों को फूंका
आपकी ग़लती यह थी कि,
यह आग हमारे घरों के चूल्हों से ली गयी थी

आपकी ग़लती यह नहीं थी की,
आपने हमें गालियाँ दी
आपकी ग़लती यह थी कि,
ये गालियाँ हमारी मातृभाषा में दी गयी थी

आपकी गलती यह नहीं थी कि,
आपकी कोई ग़लती नहीं थी
आपकी गलती यह थी कि,
आप ग़लत होकर भी क्यों सही थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें