शनिवार, 2 अक्टूबर 2010

नहीं
यहाँ पर कोई नहीं आयेगा
इसलिए
अगर तुम चाहो

तो अपने चेहरे से मुखौटा हटाकर के
अपने ‘मैं’ को नंगा कर सकते हो

लो मैंने कैमरा ऑफ कर दिया है
और रिकार्डर भी बन्द है
अब आप अपने चेहरे से मुखौटा हटा सकते हैं
हाँ अब ठीक हैं
मुझे आपका यही आदिम चेहरा पसन्द है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें